बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया है। इलाके में एक और भाजपा नेता की नक्सली संगठन द्वारा निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। नक्सलियों ने व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जांगला थानाक्षेत्र के कोटामेट्टा के जंगलों में माओवाद संगठन के स्माल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जांगला थाना क्षेत्र के कोटमेट्टा के जंगलों का यह पूरा मामला है।
जानकारी मुताबिक, वन विभाग के काम में लगे जेसीबी वाहन को भी माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। शाम के वक्त हुए इस हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस पार्टी को मौके के लिए रवाना किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बताते चलें कि बीजेपी नेता की हत्या की पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा अब तक नही की गयी है।