नक्सलियों ने कायराना हरकत को दिया अंजाम, मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट, जनअदालत में लोगों के सामने दे दी फांसी की सजा
August 26, 2024 | by Nitesh Sharma

बीजापुर। प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन के बावजूद नक्सलियों का आतंक कम नहीं हो रहा हैं। इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया हैं। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक युवक को मौत की दे दी। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक को लोगों के बीच फांसी के पण्डे पर लटका दिया। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
Read More : मंदिर में ढाई लाख से अधिक की चोरी, तीन दानपेटी लेकर फरार हुए चोर, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
RELATED POSTS
View all