3 ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण, जन अदालत में एक को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत का माहौल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद में दो लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि एक ग्रामीण को जन अदालत में मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के किस्टाराम में नक्सलियों ने 2 दिन पहले 3 ग्रामीणों को अगवा कर लिया था। बुधवार को जंगल में जनअदालत लगाई गई, जिसमें एक ग्रामीण माड़वी राजाराव (20 वर्ष) की पीट-पीट कर नक्सलियों ने जन अदालत में मार डाला।

Read More : Naxalites Surrender : पुलिस को बड़ी सफलता, चार नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार

वहीं दो ग्रामीमों को रिहा कर दिया। नक्सलियों ने शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है। जानतारी के मुताबिक किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। वहीं, मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को नक्सलियों बुधवार रात रिहा कर दिया है। सभी ग्रामीण नक्सल प्रभावित गांव साकलेर के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले नक्सलियों ने इन्हें गांव से ही अगवा कर लिया था। इसके बाद जंगल में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी और इन लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया। फिर सभी को मारा-पीटा गया।


Spread the love