Live Khabar 24x7

नक्सलियों ने दो भाईयों को जन अदालत में उतारा मौत के घाट, इनकी ही जमीन पर पुलिस ने खोला था कैम्प

May 2, 2024 | by Nitesh Sharma

06_04_2021-naxal_terror_1

 

बीजापुर। बीजापुर जिले के छूटवही के जंगलो में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी हैं। दोनों ग्रामीण आपस में सगे भाई थे। जानकारी मिली हैं कि जिन दो भाइयों की नक्सलियों ने हत्या की हैं उनकी जमीन पर पुलिस ने पिछले दिनों कैम्प खोला था। इसकी भनक वहां के नक्सली नेताओं को लग गई थी।

इस घटना से बौखलायें नक्सलियों ने देर रात छूटवही के जंगलो में जनअदालत लगाई और दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all