नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
August 26, 2024 | by Nitesh Sharma
बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तीन दिन के भीतर ये दूसरी हत्या है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ एरिया का है।
पर्चा फेंक ली हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि नक्सलियों के द्वारा जारी अपने पर्चे में बताया कि 2021 से मंडावी सीतु मुखबिरी का काम कर रहा था, जिसे देखते हुए उसे जन अदालत में जान से मारने का फरमान जारी किया गया था, इसके अलावा नक्सलियों के द्वारा ऑपरेशन कगार को हराने की बात भी कही है। फर्जी मुठभेड़ को बंद करने की बात कही है, भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम जैगुर निवासी था मृतक। 26 अगस्त को सीतु को मौत की सजा दी गई है।

RELATED POSTS
View all