डिप्टी सीएम विजय शर्मा के वार्ता प्रस्ताव पर नक्सलियों ने एक बार फिर जारी किया बयान, रखी ये शर्तें…

Spread the love

 

रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलियों से वार्ता के प्रस्ताव पर एक बार फिर से नक्सलियों ने बयान जारी किया है। नक्‍सलियों की दंडकारण्‍य स्‍पेशल जोनल कमेटी ने पत्र जारी किया हैं। पत्र में कहा गया है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा लगातार बयान जारी कर वार्ता के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं। लेकिन वार्ता पर हमारे बयान का सीधा जवाब नहीं दे रहे।

Read More : Cylinder Blast : सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

बातचीत के लिए तैयार हुए नक्सलियों ने सरकार के सामने कई शर्तें भी रखी हैं। नक्सली प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा कि, बस्तर में अनुकूल वातावरण के बिना कोई वार्ता संभव नहीं हो सकती है। नक्सलियों ने कहा है कि हमने सरकार से सिर्फ यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुठभेड़ों और क्रॉस फायरिंग के नाम पर आदिवासियों की जघन्य बंद की जाए।

इसके अलावा तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों तक सीमित किया जाए. इसके अलावा सुरक्षा बल नए कैंप स्थापित करना बंद करें। बता दें कि इससे पहले की भी सरकारों ने नक्सलियों से बातचीत की पेशकश की थी। लेकिन नक्सलियों की शर्तों के सामने यह सम्भव नहीं हो सका। अब नई सरकार बनने के बाद नक्सलियों ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव रख दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में कई बड़े नक्सली लीडर्स को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। गिरफ्तारी और सरेंडर का भी सिलसिला चल रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *