जगदलपुर। नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है। जहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED को बरामद कर नष्ट किया गया है। चित्रकोंडा जलाशय के केनॉल को उड़ाने की नक्सलियों ने साजिश रची थी। इसके लिए नक्सलियों ने डेढ़ किलो वजनी आईईडी प्लांट किया था। BSF जवानों को कालीमेला थाना क्षेत्र के बोडीगट्टा के जंगल से बरामद किया।
बता दें कि चित्रकोंडा जलाशय का केनॉल, बेजंगवाड़ा के रिजर्व फारेस्ट एरिया से गुजरता है। जवानों ने IED के साथ मौके से एक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया है। बम को स्टील के टिफिन में बारुद भरकर तैयार किया गया था। नक्सली छिपने के लिए इस जगह का इस्तेमाल करते हैं।