चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायाब सैनी बनने जा रहे है। भाजपा की विधायक दल की बैठक में फैसला ले लिया गया है। इस बार भाजपा नए चेहरे के साथ हरियाणा में राजनीति करना चाहती है। हाल ही में नायाब सैनी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वह आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ लेंगे।
मनोहरलाल खट्टर के इस्तीफे सौपने के बाद सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में तमाम विधायक मौजूद रहे। बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद वरिष्ठ भाजपा विधायक व गृहमंत्री अनिल विज बाहर आ गए। ऐलान के बाद साफ़ है कि उनकी नाराजगी की वजह नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है।