NCERT ने लाॅन्च की क्लास 1 और 2 की नई किताबें, जानें क्या हुआ बदलाव…

Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 1 व 2 की किताबें जारी की हैं। बच्चे सारंगी से हिंदी, मृदंग से अंग्रेजी और शहनाई से उर्दू पढ़ेंगे। दोनों कक्षाओं में भाषा की किताबों का यही नाम रखा गया है। गणित की किताबों का नाम हिंदी में आनंदमय गणित और अंग्रेजी में जॉयफुल मैथमेटिक्स रखा गया है।

ये सभी किताबें आज से बाजार में भी उपलब्ध हो जाएंगी। इन किताबों का अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद हो रहा है। उनके डिजिटल वर्जन जल्द ही एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। NCERT की 58वीं काउंसिल बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भाषा व गणित की नई किताबों का लोकार्पण किया।

NCERT के निदेशक डीपी सकलानी ने बताया कि कक्षा-एक और दो की किताबें जारी होने के साथ ही NEP के तहत फाउंडेशन लेवल की पांच कक्षाओं का पाठ्य सामग्री जारी करने का काम पूरा हो गया है।

बाल वाटिका यानी नर्सरी, केजी-1 व 2 तक की तीन कक्षाओं के लिए खेल-खिलौने आधारित पाठ्यसामग्री जादुई पिटारा फरवरी में ही जारी हो चुका है, जिसमें 53 किस्म के खेल-खिलौने, पोस्टर, प्लेकार्ड आदि हैं। अब अगली कक्षाओं की किताबों पर काम शुरू होगा।

वहीं कक्षा-3 से 12 तक की पाठ्यचर्या का प्रारूप भी तैयार हो चुका है, जो अगले कुछ हफ्तों में सार्वजनिक हो जाएगा। इसके तुरंत बाद हर विषय की किताब के लिए विषयवस्तु तय करने के लिए समितियों का गठन होगा। उम्मीद है कि साल 2024-25 का सत्र शुरू होने से पहले अधिकांश किताबें तैयार कर ली जाएंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *