नई दिल्ली। NDA Alliance : देश एक तरफ भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) की चर्चा जोरो पर है। ऐसे में NDA गठबंधन को तमिलनाडु में बड़ा झटका लगा है। NDA से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने गठबंधन तोड़ लिया है। प्रस्ताव को पार्टी ने पारित कर दिया है।
पार्टी के इस फैसले को लेकर उप समन्वयक के पी मुनुसामी ने कहा, “एआईएडीएमके आज से बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है।” जिसके बाद AIADMK के कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे फोड़े।
पार्टी ने कहा, “बीजेपी का राज्य नेतृत्व पिछले एक साल से लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव ईपीएस (एडापड्डी पलानीस्वामी) और हमारे कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है। आज की बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।”
AIADMK ने क्या कहा?
एआईएडीएमके ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। दरअसल इस समय देश में दो प्रमुख गठबंधन है। इसमें एक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए है तो दूसरा कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी सहित 28 दलों वाला विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ है।
मैं .यात्रा के दौरान नहीं बोलता : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई से एआईडीएमके से गठबंधन टूटने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस पर बाद में बयान देंगे। मैं .यात्रा के दौरान नहीं बोलता।
क्यों टूटा गठबंधन ?
एआईडीएमके के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिला था। इस दौरान पार्टी ने बीजेपी के प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई की तरफ से माफी के लिए नेतृत्व के हस्तक्षेप की मांग की।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एम चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व को अन्नामलाई को हटाने का विचार पसंद नहीं है क्योंकि वह पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और इसका शानदार ढंग से विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने केवल राज्य में सनातन धर्म विवाद के दौरान अन्नादुरई को लेकर एक टिप्पणी की थी।’’