Live Khabar 24x7

NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र, 9 जून को शपथ ग्रहण करेंगे नरेंद्र मोदी

June 7, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल करने के बाद आज एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनडीए ने राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपा है। इस तरह 9 जून को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। पिछले दिनों संपन्न लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 293 सीटें मिली हैं।’

Read More : NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को चुना गया संसदीय दल का नेता, गठबंधन प्रमुखों से पिछले 10 साल के कार्यकाल की जमकर की तारीफ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए की ओर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए नेता चुने जाने के बाद मोदी ने कहा कि अगले कार्यकाल में उनकी सरकार अगले 10 साल में सुशासन, विकास, जीवन की गुणवत्ता और आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास इस गठबंधन के मूल में है और वे ‘सर्व पंथ समभाव’ के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

यह दावा करते हुए कि एनडीए जीत पचाना अच्छी तरह जानता है, मोदी ने कहा, “अगर हम गठबंधन के इतिहास में संख्या के लिहाज से देखें तो यह सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है।” प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा, “हम कभी नहीं हारे। चार जून के बाद हमारा आचरण दिखाता है कि हम जानते हैं कि जीत को कैसे पचाना है।’’

RELATED POSTS

View all

view all