Live Khabar 24x7

Neeraj Chopra ने छुपाई बड़ी बात, फाइनल में लिया बड़ा रिस्क, अब किया खुलासा

September 15, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। डायमंड लीग का किताब चूकने के बाद नीरज चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, शनिवार (14 सितंबर) की देर रात नीरज चोपड़ा ने गजब का जज्बा दिखाते हुए टे हाथ के साथ डायमंड लीग फाइनल में उतरे और दूसरे स्थान पर रहे। हाथ टूटने वाली बात का खुलासा खुद नीरज ने किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी दी।

फाइनल मुकाबले में नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 दूर जैवलिन फेंका, जो उनका इस मुकाबले में बेस्ट प्रदर्शन रहा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स डायमंड लीग चैम्पियन बनने में कामयाब रहे। पीटर्स ने पहले प्रयास में 87.87 मीटर का थ्रो किया था। यानी नीरज सिर्फ 1 सेंटीमीटर से पीछे रह गए।

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि ‘जैसे-जैसे 2024 का सीजन समाप्त हो रहा है, मैं उन सब चीजों को याद कर रहा हूं जो मैंने साल भर में सीखा है जिसमें सुधार, असफलताओं, मानसिकता और बहुत कुछ है। सोमवार (9 सितंबर) को प्रैक्टिस के दौरान मुझे चोट लगी थी और एक्स-रे से पता चला कि मेरे लेफ्ट हैंड की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। यह एक और दर्दनाक चुनौती थी, मगर अपनी टीम (डॉक्टर्स) की मदद से मैं ब्रसेल्स (डायमंड लीग फाइनल) में हिस्सा लेने में सफल हो सका।’

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:

पहला प्रयास- 86.82 मीटर
दूसरा प्रयास- 83.49 मीटर
तीसरा प्रयास- 87.86 मीटर
चौथा प्रयास- 82.04 मीटर
पांचवां प्रयास- 83.30 मीटर
छठा प्रयास- 86.46 मीटर

नीरज चोपड़ा इस साल लगातार अपने फिटनेस से जूझ रहे थे और उम्मीद है कि वह ‘ग्रोइन’ चोट को ठीक करने के लिए डॉक्टर से मिलेंगे। अब उन्हें हाथ में नयी चोट लग गई है और उन्होंने इसके बारे में ज़्यादा विस्तार से नहीं बताया।

 

RELATED POSTS

View all

view all