NEET PG 2023 : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जीरो पर्सेटाइल पर होगा पीजी कोर्स में दाखिला, आधिकारिक नोटिस हुआ जारी

Spread the love

 

नई दिल्ली। NEET PG 2023 : केंद्र सरकार ने नीट पीजी के कट-ऑफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिससे नीट परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों पर इसका बड़ा प्रभाव होने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को जीरो कर दिया है।

नीट पीजी 2023 के लिए सभी कैटेगरी में कट ऑफ को शून्य तक कम करने का नेशनल मेडिकल काउंसलिंग NMC को निर्देश दिया गया है। जो भी छात्र NEET- PG में अपीयर हुआ होगा, उसके बाद अभी बची हुई सीटों पर एडमिशन का चांस रहेगा. वह अब काउंसलिंग प्रोसेस में भाग ले सकेगा.

आधिकारिक नोटिस किया गया जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि NEET PG 2023 के लिए योग्यता प्रतिशत में कमी की सिफारिश पर विचार किया गया है योग्यता प्रतिशत को घटाकर ‘शून्य’ करने के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया गया है।

दिल्ली मेडिकल काउंसिल के सदस्य डॉ हरीश गुप्ता ने कहा कि सभी क्लिनिकल और गैर-क्लिनिकल सीटों को भरने का निर्णय लिया गया है। इससे पिछले वर्षों के विपरीत, कोई भी सीट छूट न जाए। उन्होंने कहा कि सभी पोस्ट ग्रेजुएशन सीटें एनईईटी-पीजी काउंसलिंग मानदंडों के अनुसार भरी जाएंगी और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *