New Parliament House : 28 मई को होगा नए संसद भवन का शुभारंभ, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
May 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। New Parliament House : पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को सुबह 7 बजे से हवन पूजन के साथ नव निर्मित संसद भवन का शुभारंभ करेंगे. वैदिक विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ सुबह से ही हवन पूजन आरंभ हो जाएगा. बता दें कि नए संसद भवन का निर्माण करने में लगभग 1200 करोड़ रुपए खर्च आया है. नए भवन में कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी गई है. इसके हॉल में 1224 सांसदों के बैठने का इंतज़ाम किया गया है.
नए भवन का निर्माण कार्य 10 दिसंबर 2020 को शुरू किया गया था जब प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला रखी थी. संसद की पुरानी बिल्डिंग 1927 में बनकर तैयार हुई थी और तकरीबन 100 साल पुरानी हो चुकी है, लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, नई जरूरतों को देखते हुए पुरानी बिल्डिंग अब उपयुक्त नहीं रह गई थी क्योंकि जगह कम होने के चलते सांसदों को न सिर्फ बैठने में दिक्कत हो रही थी बल्कि पुरानी इमारत में आधुनिक सुविधाओं और तकनीक का अभाव भी है.
नए भवन में भी लोकसभा और राज्यसभा के लिए दो अलग-अलग चेंबर होंगे. लोकसभा चेंबर में जहां एक साथ 888 सदस्य सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं राज्यसभा के चेंबर में एक साथ 384 सदस्य बैठ सकेंगे. पुरानी बिल्डिंग में संयुक्त सत्र का आयोजन सेंट्रल हॉल में किया जाता था, लेकिन नए इमारत में इसका आयोजन लोकसभा चेंबर में किया जाएगा, जिसमें जरूरत पड़ने पर एक साथ 1280 सांसद बैठ सकेंगे.
RELATED POSTS
View all