रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष (PCC Chief) दीपक बैज ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। जारी के लिए बता दे कि कुछ दिन पहले बस्तर सांसद तथा दो बार विधायक रह चुके दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया मुखिया बनाया गया है।
वहीं पीसीसी चीफ के पद से हटाए जानें के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। बुधवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को पसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई, जिसके बाद आज विधायक मोहन मरकाम को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।