New Rules : आज से बदल गए कई नियम, आम आदमी के जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

नई दिल्ली। New Rules : हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। इस माह में भी कई नियमों में बदलाव हुआ है, जो सीधे आम आदमी के जेब पर असर डालने वाला हैं। तो चलिए जानते है, कि इस माह क्या क्या परिवर्तन देखने को मिलाने वाले हैं।

बदल गए गैस सिलेंडर के दाम
केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का एलान किया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से मिलेगा। ऐसे में इस स्कीम के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर का लाभ होगा। सरकार ने इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान अगस्त में ही कर दिया है। ऐसे में सितंबर में जब आप सिलेंडर की बुकिंग करेंगे तो प्रति सिलेंडर आपको 200 रुपये कम चुकाना पड़ेगा।

Read More : UGC New Rules : UGC का बड़ा ऐलान,असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए PHd की अनिवार्ता खत्म! जानें क्या नया नियम

म्युचुअल फंड के नियम में बदलाव

SEBI ने म्यूचुअल फंड योजनाओं की डारेक्ट स्कीम के लिए केवल एक्सक्यूशन प्लेटफॉर्म के लिए एक नियामक ढांचा पेश किया है। नए नियम निवेशकों के लिए केवल एक्सक्यूशन प्लेटफॉर्म (ईओपी) के साथ-साथ उचित निवेशक सुरक्षा तंत्र के माध्यम से निवेश करना सुविधाजनक बना देंगे। इससे व्यापार में आसानी होगी। यह नियम 1 सितंबर से लागू होगा।

क्रेडिट कार्ड के नियम

एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 सितंबर से मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए खास है। कुछ ट्रांजेक्शन पर अब मैग्नस क्रेडिट कार्ड रखने वालों को डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। साथ ही ऐसे कार्डधारकों को 1 सितंबर से चार्ज भी देना पड़ सकता है।

नॉमिनी जोड़ने का आखिरी मौका
SEBI ने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन करने के लिए डेडलाइन बढ़ा दी है। इसे 30 सितंबर से पहले पूरा करना होगा। अगर नहीं किया जाता है तो आप अपने डीमैट अकाउंट से ट्रेडिंग संबंधी काम नहीं कर पाएंगे और लेनदेन पर भी रोक लग सकती है।

2000 के नोट को बदलने की डेडलाइन: आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों के पास 2000 के पुराने नोट हैं, फटाफट बैंकों में जाकर बदल लें। उनके पास 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए महज 30 सितंबर तक का ही समय है। दरअसल, आरबीआई ने नोटों को बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर निर्धारित की है।

एसबीआई की वीकेयर स्कीम
अगर आप SBI की वीकेयर स्कीम में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास महज एक महीने का ही समय है। 30 सितंबर के बाद आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि इस स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो जाएग। खास बात यह है कि इस स्कीम का लाभ केवल वरिष्ठ नागरिक ही उठा सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *