आज रायपुर पहुंचेंगे नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका, 31 को होगा शपथ ग्रहण
July 30, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका आज रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन पर सीएम साय उनका स्वागत कर सकते है। कल यानी 31 जुलाई को राजभवन में बिलासपुर हाईकोर्ट जज उन्हें नए राज्यपाल की शपथ दिलाएंगे। वहीं विश्वभूषण हरिचंदन को राजभवन में विदाई दी जा चुकी है।
एयरपोर्ट पर दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
असम के सीनियर भाजपा नेता रामेन डेका मंगलवार को जब रायपुर पहुंचेंगे उनका खास स्वागत होगा। पुलिस के जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। प्रदेश के अन्य मंत्री भी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट जा सकते हैं। प्रदेश के 10वें राज्यपाल डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ था। वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। वह BJP के संस्थापक सदस्यों में भी हैं। असम बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
RELATED POSTS
View all