मोहला। एनआईए की टीम छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। बता दे कि नक्सलियों ने मोहला-मानपुर, अंबागढ़-चौकी जिले के औंधी तहसील में भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या कर दी थी। जिसकी जांच NIA करेगी।
बता दे कि मानपुर विकासखंड के औधी थाना अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझू तारम गांव में घुसकर सशस्त्र नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद बीजेपी नेताओं के हत्याकांड के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने टारगेट किलिंग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सहमति के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इन हत्याकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है।