रायपुर। कबीरधाम जिले में हुए साधराम यादव हत्याकांड की जांच NIA को सौंपी जाएगी। सीएम विष्णु देव साय ने साधराम यादव के परिजन से मुलाकात के बाद ये ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिजन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, इसलिए हमने ये फैसला किया है।
Read More : CG News : स्कूल शिक्षा विभाग ने गैर शिक्षकीय कार्य कर रहे शिक्षकों का अटैचमेंट किया समाप्त, आदेश जारी
परिजन ने की थी CM साय से जांच की मांग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में साधराम यादव के परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि साधराम के परिवारवाले चाहते थे कि हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। इसीलिए हमने घटना की जांच NIA को सौंपेने का फैसला किया है। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।