नई दिल्ली। No-Confidence Motion : विपक्षी दलों के गठबंधन को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मंजूरी मिल गई है। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही हैं। इसी बीच इस वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। यह वीडियो साल 2019 की हैं। दरअसल केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच 2019 में इस तरह के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया था।
PM मोदी के जवाब का वीडियो आज खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमें उन्होंने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा था कि उन्हें 2023 में भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने लोकसभा में 2019 में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था, “मैं आपको अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का आपको मौका मिले।”
केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच 2018 के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सात फरवरी, 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने विपक्ष का उपहास करते हुए कहा था कि उन्हें 2023 में भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी करनी चाहिए।
मोदी जी की राजनीतिक सूझ बूझ पर कभी शक मत करना। pic.twitter.com/F3iKC6dhyf
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) July 25, 2023
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
सात फरवरी, 2019 को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, मैंने 2018 में अविश्वास के प्रस्ताव के समय भी 2018 में अविश्वास के प्रस्ताव के बाद मैंने देखा कि मेरी आवाज… मेरा गला घोटने का भरपूर प्रयास किया गया था। डेढ़ पौने दो घंटे तक नारेबाजी के बीच में भी ये ईश्वर की कृपा थी कि मैंने अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखी, और उस समय मैंने आपको ये शुभकामनाएं दी थी, वो शुभकामनाएं मैं आज फिर देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करो, इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले, और ….. ये समर्पण भाव है। अंहकार का परिणाम है कि कांग्रेस 400 से 40 हो गए और सेवा भाव का परिणाम है कि हम दो से यहां आकर के बैठ गए।