ना शर्म, ना लिहाज : सर्पदंश मुआवजा राशि निकालने बाबू ने मांगी रिश्वत, ACB ने घुस लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार
October 23, 2024 | by Nitesh Sharma

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में ACB ने रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां रिश्वतखोर बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आमाबेड़ा तहसील में बाबू पुरूषोत्तम सिंह गौतम सर्पदंश में हुई मौत की मुआवजा राशि निकालने के एवज में 25 हजार की मांग किया था। जिसमें से वो पहले ही चार हजार ले चुका था और 10 हजार की रिश्वत देने पीड़ित परिवार को बुलाया था। एसीबी की टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ बाबू और उसके सहयोगी को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के ग्राम अर्रा के अमर सिंह हुपेण्डी ने ACB, गजगदलपुर में शिकायत की थी कि उनके चचेरे भाई राधेश्याम हुपेण्डी की सर्पदंश से मृत्यु पश्चात् शासन से मिलने वाली 4 लाख मुआवजा राशि की प्रक्रिया पूरी कराने के एवज में आमाबेड़ा जिला-कांकरे तहसील कार्यालय का बाबू पुरुषोत्तम सिंह गौतम ने 25,000 रु० रूपये रिश्वत की मांग की है, जिसमें से 4,000 रू0 पहले ही ले लिया गया है।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के पश्चात आज ट्रेप आयोजित कर आरोपी पुरूषोत्तम सिंह गौतम को अगली किश्त के रूप में 10,000 रुपये रिश्वत अपने सहयोगी रेखचंद यादव के माध्यम से लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
RELATED POSTS
View all