Nokia G-42 5G launch : नोकिया का G-42 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लंबी चलेगी बैटरी, कैमरा भी जबरदस्त

Spread the love

 

नई दिल्ली। Nokia G-42 5G launch : फिनलैंड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने आज यानी 11 सितंबर को ‘नोकिया G42 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर AI कैमरा सेटअप दिया गया है। बजट में फिट इस फोन को कंपनी ने ₹12,599 में लॉन्च किया है। नोकिया ने इस फोन में रिप्लेसेबल बैटरी दी है। साथ ही कंपनी ने यह दावा किया है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन का बैटरी बैकअप देगा।

Nokia G-42 5G launch : जाने पूरी स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स

  • प्राइस और अवेलेबलिटी

नोकिया ने इस स्मार्टफोन को 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसे 1TB (1024 GB) तक एक्पेंड किया जा सकता है। कंपनी ने फोन की कीमत ₹12,599 रखी है। बायर्स 15 सितंबर से कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इस फोन को खरीद सकते हैं।

  • स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: नोकिया G42 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही इसमें 560 निट्स की ब्राइटनेस बूस्ट मिलती है।

कैमरा: फोटो और वीडियोग्राफी के लिए G42 5G में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP डेप्थ + 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 480 प्लस Octa core चिपसेट दिया गया है, जिसकी स्पीड 2.2 GHz है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग: पावर और बैकअप के लिए इस फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की क्विक फिक्स रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का बैटरी बैकअप 3 दिन का है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए नोकिया G42 में 2G, 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1 के अलावा 3.5mm का हेडफोन जैक और चार्जिंग और OTG के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *