Notice : निर्वाचन आयोग ने विधायक को भेजा नोटिस, जानें वजह…
October 14, 2023 | by livekhabar24x7.com
Notice : दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस भेजा है और जल्द से जल्द जवाब मांगा है। जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा पर आरोप लगा है कि आचार संहिता लगने के बाद विधायक ने सरकारी स्कूल में जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने स्कूल में बच्चों से मिलकर उनके माता पिता से उनके पक्ष में वोट कराने की अपील की। चुनाव जीतने पर स्कूल और अच्छे से बनवाने की बात कही ।
यह मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में आया तो तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने दुर्ग शहर विधायक और स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
RELATED POSTS
View all