रायपुर। RAIPUR NEWS राजधानी रायपुर में मां–बेटे ने मिलकर किसान से 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। चूंकि आरोपी मां–बेटे ऊंची पहुंच व रसूखदार भूमाफिया है इसलिए पुलिस उनपर हाथ से परहेज कर रही है।
मामला RAIPUR NEWS गुढियारी थाना इलाके का है जहां पीड़ित किसान स्वपन कुमार शाहा ने नया तालाब गुढियारी निवासी किरण देवी अग्रवाल और उसके पुत्र दीपक अग्रवाल पिता रामभगत अग्रवाल के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध दर्ज करवाया है।
Read More : Presidente Murmu ने सुखोई से भरी उड़ान, ऐसा करने वाली बनी दूसरी महिला राष्ट्रपति
RAIPUR NEWS स्वपन ने पुलिस को बताया की जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले पूर्व परिचित मुश्ताक अहमद व अशोक साहू ने चार सौ बीस किरण देवी अग्रवाल व उसके पुत्र दीपक अग्रवाल से उनका परिचय करवाया था, मां–बेटे ने कोटा स्थित दूसरे की भूमि को अपना बताकर 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय कर जमीन के फर्जी एवं कुत्राचित दस्तावेज दिखाकर भरोसे में लेकर किसान से 50 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी मां बेटे ने ना ही जमीन की रजिस्ट्री की, और ना ही किसान का पैसा वापस किया।
Read MOre : DSP के बेटे की गुंडागर्दी, खुलेआम लोगों पर फेंके पत्थर,देखें वीडियो
RAIPUR NEWS जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। कब्जाधारी अरुण दत्ता ने बताया की न्यायालय द्वारा 2013 में ही बैनामा रजिस्ट्री को अवैध एवं शून्य घोषित किया जा चुका है। उसके बाद भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान को बेवकूफ बना अंधेरे में रखकर किसान देवी अग्रवाल व उसके पुत्र दीपक अग्रवाल ने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नही की है।