रायपुर। अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, मंत्री व सीनियर अफसरों से सीधे मुलाकात नहीं कर सकेंगे। मुलाकात से पहले उन्हें विभागीय अनुमति मिलनी चाहिए। इसके लिए एसीएस हेल्थ मनोज पिंगुआ ने डायरेक्टर हेल्थ, संचालक आयुष, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक, सभी मेडिकल कालेजों के डीन, सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं।
Read More : CG News : पैतृक गांव बगिया पहुंचे सीएम साय, इष्ट देवता की पूजा-पाठ के बाद खेत में बोया धान, देखें तस्वीर…
सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के मंत्री और सीनियर अफसरों से बिना अनुमति की मुलाकात को अनुशासनहीनता माना है। ACCIS ने कहा कि बिना विभागीय अनुमति के अधिकारियों से मुलाकात करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।