नूंह। Nuh Violence Update : हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने यहां मोबाईल इंटरनेट सेवाओं को 8 अगस्त तक बंद रखने का फैला लिया हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार हिंसा के बाद अब नूंह, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तनाव का स्तर कम हो रहा है और हालात सामान्य दिशा में बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार अब बेहद तत्परता से नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है और हिंसा के आरोप में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की निकाली गई धार्मिक यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर सांप्रदायिक हिंस हुई थी। उस घटना में 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने नूंह में हुई हिंसक झड़प के बाद फौरन मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं को बंद करने का आदेश दिया था ताकि शरारती तत्वों द्वारा उसके जरिये किसी तरह की हिंसक अफवाह को न फैलाया जाए।