चेन्नई। NZ vs AFG : न्यूजीलैंड ने आईसीसी 2023 के 16 वें मैच में अफगानिस्तान को करारी हार दी है। वह मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा गया। अफगानिस्तान ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले पारी में न्यूजीलैंड ने 289 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछे करते हुए अफगानिस्तान विफल रही।
आज की जीत के बाद न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल पर टॉप में पहुंचा गया है। कल भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है। अगर भारत कल का मैच अच्छे अंतर से जीत जाता है तो वह पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगा।
न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन रहमत शाह ने बनाए। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करने के बाद एक चौके के जरिए 36 रन की पारी खेली। उमरजई ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए। इकराम ने नाबाद 19, इब्राहिम जादरान ने 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन बनाए।
मोहम्मद नबी (7) और राशिद खान (8) का बल्ला नहीं चला। अफगानिस्तान के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर और फॉर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। मैट हेनरी और रविंद्र ने एक-एक शिकार किया।