NZ vs ENG : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 283 रनों का टारगेट, रुट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
October 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
अहमदाबाद। NZ vs ENG : वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स को दो-दो सफलता मिली। ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिए।
रुट के आलावा कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।
RELATED POSTS
View all