NZ vs SA : वर्ल्ड कप 2023 के 32 वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस मैच में एक-एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी की वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा टीम में लौटे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।