रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव से पहले अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वे के आधार पर वार्डों का आरक्षण तय होगा। इसके लिए OBC सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के आयोग तक रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही आयोग द्वारा रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं सर्वे के दौरान जिन्होंने अपने परिवार की जानकारी नहीं दी हैं उन्हें 8 अक्टूबर तक जानकारी जमा करनी होगी।