भुवनेश्वर। Odisha Train Accident Update : ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। इस बड़े रेल हादसे में लगभग 275 लोगों की जान चली गई है। वहीं 1100 से अधिक लोग घायल हैं। हादसे के बाद से ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने झकझोर कर रख दिया है। बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसा होने के कारण को लेकर के बड़ी अपडेट दी है।
Odisha Train Accident Update : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ। हमने जिम्मेदारों की भी पहचान कर ली है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम वह होता है, जिसमें ट्रेन का ट्रैक तय किया जाता है।”
Odisha Train Accident Update : रेल मंत्री ने कवच सिस्टम की गैरमौजूदगी को हादसे का कारण नहीं माना है। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट का इससे लेना-देना नहीं है। रेल मंत्री ने दावा किया कि बुधवार तक काम पूरा कर लेंगे और ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है। व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, हमारी संवेदनाएं हादसे के पीड़ितों के साथ हैं।
रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746