Live Khabar 24x7

OMG 2 Release Date : 11 अगस्त को रिलीज होगी OMG 2, अक्षय, यामी, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल लीड रोल में आएंगे नजर, इस फिल्म के साथ होगा क्लैश

June 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। OMG 2 Release Date : साल 2012 में आई ओह माय गॉड का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर आज फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। शिव के हाथ में डमरू है और उनकी जटाएं खुली हुई हैं।

जारी किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाथ में डमरू लिए और खुली जटाओं के साथ भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे है। इससे पहले वह कृष्ण के रूप में नजर आए थे।

ट्विटर पर पोस्ट किया शेयर

अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आ रहे हैं हम, आईएगा आप भी। 11 अगस्त को थिएटर्स में OMG 2! फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं। शिव के हाथ में डमरू है और उनकी जटाएं खुली हुई हैं।

साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि डेट लॉक हो चुकी है। OMG 2 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

OMG 2 Vs गदर 2

वहीं, OMG 2 और गदर 2 की रिलीज डेट क्लैश होने पर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट करते हुए नजर आए। एक यूजर ने लिखा- एक तरफ है हिंदू विरोधी OMG 2 और एक तरफ देशभक्ति की भावना से भरपूर गदर 2। दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं और हम भारतीय लोग हिंदू विरोधी फिल्म की बजाय देशभक्ति की भावना पर बेस्ड फिल्म देखेंगे।

इंडियन एजुकेशन सिस्टम के इर्द-गिर्द कहानी

अमित राय फिल्म OMG 2 के डायरेक्टर हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), यामी गौतम (Yami Gautam), अरुण गोविल (Arun Govil) और अभिनय राज सिंह (Abhinay Raj Singh) लीड रोल में नजर आएंगे। ये कॉमेडी-ड्रामा फिल्म इंडियन एजुकेशन सिस्टम को टारगेट करेगी।

2012 में रिलीज हुई फिल्म OMG के डायरेक्टर उमेश शुक्ला हैं। परेश रावल और अक्षय कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म भावेश मंडलिया के गुजराती नाटक कांजी विरूद्ध कांजी पर बेस्ड है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

RELATED POSTS

View all

view all