OMG : गारमेंट की दुकान में घुसा सांड, जमकर मचाया उत्पात, मालिक और ग्राहकों ने भागकर बचाई जान, देखें Video
April 17, 2023 | by livekhabar24x7.com
नोएडा। OMG : ग्रेटर नोएडा में गारमेंट की दुकान में अचानक सांड ने धमाकेदार एंट्री मार दी। जिसके कारण दुकान में मौजूद लोगों की जान हलक में आ गई। और सांड को बाहर भगाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सांड ने दूकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं।
Read More : OMG : तो इस कारण गई थी मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों की जान! 47 साल बाद सामने आई विमान हादसा की वजह, जानें क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार इस घटना से दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा दादरी का हैं। दो सांड लड़ाई के दौरान एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गए और जब उसको डंडा मारकर निकालने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और जमकर तांडव मचाया। इस दौरान व्यापारी और दुकान के सेल्समैन अपनी जान बचाते नजर आए।
देखें वीडियो-
गारमेंट्स की दुकान में घुस कर तांडव मचाते हुए सांड की लड़ाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।#Viral #Trending #ViralNews pic.twitter.com/gYR44BL9BN
— Vikash Kumar (@kmrvikash11) April 12, 2023
RELATED POSTS
View all