बैंग्लुरू। OMG : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से एक बाज टकरा गया। मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार सुरक्षित हैं लेकिन उनके कैमरामैन को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वह चुनावी रैली के लिए मुलाबागिलु जा रहे थे।
Read More : OMG : गारमेंट की दुकान में घुसा सांड, जमकर मचाया उत्पात, मालिक और ग्राहकों ने भागकर बचाई जान, देखें Video
बता दे कि कर्नाटक के चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने चॉपर से कोलार के पास मुलबागिलु के लिए उड़ान भरे थे। उनके चॉपर के कॉकपिट से बेंगलुरु से 40 किमी दूर होसकोटे के पास आसमान में बाज टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया।
इसके बाद पायलट ने आनन-फानन में एचएएल एयरपोर्ट पर चापर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि, इस हादसे में शिवकुमार और पायलट बाल-बाल बच गए हैं। शिवकुमार के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हेलिकॉप्टर ने बेंगलुरु के जक्कुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन एक चील ने उसे टक्कर मार दी।