OMG : तो इस कारण गई थी मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों की जान! 47 साल बाद सामने आई विमान हादसा की वजह, जानें क्या है मामला?

Spread the love

 

नई दिल्ली। OMG : मलेशिया में 1976 में एक विमान हादसा हुआ था। जिसमें कई बड़े राजनेता और मंत्री मारे गए थे लेकिन उस समय दुर्घटना की वजह को सार्वजनिक नहीं किया गया था। हादसे की प्रारंभिक जांच के बाद फाइल को मलेशिया की गवर्नमेंट ने गुप्त रखा था और हादसे की वजह सार्वजनिक नहीं की थी। अब लोगों की भारी मांग के मांग के कारण 47 साल बाद फाइल को सार्वजनिक कर दिया है। जिसमें ऐसे खुलासे हुए है जिसे जानकर हर कोई हैरान हैं।

बता दे कि विमान सबाह राज्य की राजधानी कोटा किनाबालु जा रहा था, जब वह समुद्र में समा गया था। इस विमान हादसे में सबाह राज्य के तत्कालीन सीएम तुन फुआद स्टीफेंस और राज्य के आवास मंत्री, वित्त मंत्री और संचार मंत्री की जान चली गई। इस पर मलेशिया सरकार ने बुधवार को 21 पेज की फाइल को सार्वजनिक की है।

Read More : Shocking : शराब की लत ने तबाह कर दिया घर! पैसा देने से इंकार करने पर पिता, बुआ और चाचा की कर दी निर्मम हत्या, पत्नी ने भी दिया भरपूर साथ…

खबरों की माने तो ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि विमान में किसी तरह की कोई खराबी थी या फिर आग लगने की घटना या विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान में तय मानकों से अधिक सामान भरा गया था और उसे ठीक तरह से भी नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से विमान का हवा में संतुलन बिगड़ा और यही उसके हादसे का कारण बन गए है।

फाइल साझा करते हुए मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा कि विमान में दो पायलट सवार हो सकते हैं लेकिन इस विमान में एक ही पायलट सवार था। पायलट हादसे के समय नशे में होने की बात कही जा रही थी लेकिन रिपोर्ट में ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में ये बताया गया है कि विमान के पायलट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था और वह एक औसत दर्जे का पायलट था।


Spread the love