Live Khabar 24x7

आपातकाल के 49 साल पूरे होने पर CM साय का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले – कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या

June 25, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया। सीएम साय ने एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष प्रत्याशी ओम बिरला से भी मुलाकात की, वहीं प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों से मिलकर साथ में भोजन किया।

मुलाकात के बाद पत्रकारों संग चर्चा करते हुए सीएम साय ने कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई, इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया।

आपातकाल की 49वीं बरसी पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 25 जून 1975 को इमरजेंसी लागू हुई थी और उस समय सभी गैर कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। 19-19 महीने तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था और कई लोगों का परिवार बर्बाद हो गया था। इस वजह से निश्चित तौर पर वो लोकतंत्र की हत्या थी और वो दिन काला दिवस था। जिसके कारण भाजपा इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाती है।

गौरतलब है कि विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं और इस बीच वे प्रधानमंत्री-गृहमंत्री के साथ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

RELATED POSTS

View all

view all