NEET परीक्षा पेपर लीक मामले पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा – ये सिर्फ पेपर लीक नहीं, बल्कि महाघोटाला है
June 21, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही इसे महाघोटाला भी बताया है। जहां इसे लेकर सड़कों पर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। अब इस पर भूपेश बघेल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा भी मांग लिया है। पू्र्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 10 सालों में 70 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं, हजारों करोड़ के घोटाले हुए हैं। हमारी पहली मांग है कि परीक्षा रद्द की जाए, दूसरी मांग,एनटीए चेयरमैन को हटाया जाए और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की जाए।
#WATCH | Raipur: On the NEET UG and UGC NET exam issue, former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “…70 exam papers have been leaked in the last 10 years. There have been scams of thousands of crores… Our first demand is that the examination should be cancelled. Second, the… pic.twitter.com/CAUbg5VBqu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 21, 2024
सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नीट, यूजीसी नेट में पेपर लीक कर लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जो छात्र योग्य नहीं है वो पैसों के दम पर सेलेक्ट हुए हैं ये सिर्फ पेपर लीक नहीं है, बल्कि महाघोटाला है। इसमें जिस तरह से नंबर दिए गए हैं उसमें गड़बड़ी है।
आगे कहा, हरियाणा में परीक्षार्थियों को आधा घंटा लेट हुआ तो बोनस अंक दिया गया। बिहार में कोटा के छात्र को बुलाकर एग्जाम दिलाया गया जिन लोगों ने पेपर कंडक्ट किया उसका मालिक विदेश फरार हो गया। मई में नीट पेपर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री कहते हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है लेकिन आज उन्हें स्वीकार करना पड़ा है कि पेपर लीक हुआ है। भूपेश ने कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षामंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
RELATED POSTS
View all