विदेश दौरे से लौटते ही PM मोदी ने जेपी नड्डा से पूछा, भारत में क्या चल रहा है?

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री के पहुंचते ही हवाई अड्डे के बाहर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसा अवसर पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और BJP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अलावा दिल्ली से भाजपा के सभी सांसद इस अवसर पर मौजूद थे।

हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने गए पार्टी नेताओं ने बताया कि उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं से पूछा कि देश में क्या चल रहा हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि, “उन्होंने नड्डा जी से पूछा कि यहां कैसा चल रहा है? इसके आलावा प्रधानमंत्री ने पूछा कि पार्टी का जन संपर्क कार्यक्रम कैसा चल रहा है। उन्होंने कहा, ”हमने उन्हें इसके बारे में अवगत कराया।”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे। अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इसके बाद वह अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न कर शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे। जहाँ उन्हें मिस्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ दिया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *