Raipur :UP की तर्ज में छत्तीसगढ़ में चला पहला बुलडोजर, मोतीबाग में बसाए गए अवैध चौपाटी पर गिरी गाज
December 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
Raipur : छत्तीसगढ़ में सरकार पलटे ही बुलडोजर ने एंट्री मार ली है। राजधानी में अवैध दूकान लगाकर कारोबार करने वालों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। मोतीबाग के पास अवैध चौपाटी पर निगम की टीम ने बाड़ा एक्शन लिया है। बीते दिन सालेम स्कूल में पढ़ रही छात्राओं ने छेड़छाड़ और बदसूली करने की शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार को निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची है।
Read More : Raipur : हरकत में आई पुलिस! छोटा पारा, बैजनाथ पारा में देर रात तक खुली रहने वाली दुकानें कराई बंद…
जानकारी के अनुसार किसी भी दुकानदार के पास वैध दस्तावेज नहीं था। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास चौपटी होने से अड्डेबाजी भी होती थी। सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने चौपटी का विरोध किया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब सालेम स्कूल के पास अवैध दुकानों पर कार्यवाही शुरू हो गई है। वहां अवैध रूप से चिकन सेंटर भी लग रहा था।
RELATED POSTS
View all