‘एक देश एक चुनाव’ से देश का विकास तेजी से होगा, आचार संहिता से रुकते है विकास कार्य : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी के फैसले का स्वागत किया है। दरअसल, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी दे दी। जिसके बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इससे देश का विकास तेजी से होगा। देश में एक साथ चुनाव हो सकेंगे।

श्री अग्रवाल ने यहां कहा,“आचार संहिता के कारण विकास के कार्य रुकते हैं। कांग्रेस पिछले 77 सालों में देश का विकास नहीं चाहती थी। ‘एक देश एक चुनाव’ का मसला लंबे समय से टलता रहा है। मोदी जी का यह निर्णय स्वागत योग्य है।”


Spread the love