रायपुर। राजधानी रायपुर में आसमानी कहर बरपा है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई है। वहीं अन्य 6 महिलायें गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सिलयारी क्षेत्र के गोढ़ी गाँव का है। धरसीवां थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के सिलियारी क्षेत्र के गोढ़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई। मृतक युवती 22 वर्षीय कामिनी साहू बताया जा रहा है। वहीं 6 महिलाएं भी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी महिलाएं खेत में काम करने गई थी। धरसीवां थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी गई है।