Live Khabar 24x7

स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत,13 मरीजों का इलाज जारी, कुल 23 एक्टिव केस

September 1, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का प्रक्रोप जारी है। लगातार मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। अब एक और मरीज की मौत हो चुकी है। मामला दुर्ग से सामने आया है। यहां स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। बता दें कि जिले में अबतक 23 मरीज सामने आए है। इनमें से 13 मरीजों का इलाज जारी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है की स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करे।

आंबेडकर अस्पताल के सीएमओ डॉ. विनय वर्मा के अनुसार, एच1एन1 फ्लू को स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। इंफ्लूएंजा वायरस नाक, गले, फेफड़ों की कोशिकाओं को संक्रमित करता है। वायरस हवा के माध्यम से फैलता है। जब वायरस से पीड़ित व्यक्ति खांसता, छींकता, सांस लेता या बात करता है। इसकी वजह से शरीर में दर्द, थकान, कमजोरी, ठंड का अहसास पसीना आना, पेट दर्द, खांसी बुखार जैसी शिकायतें होती हैं। संक्रमित व्यक्ति इसका विस्तार दो से सात दिन तक कर सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all