मुठभेड़ में STF के एक जवान शहीद, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

CM

नारायणपुर। जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं घटना में एक STF जवान शहीद हो गए हैं।

STF जवान के शहादत को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नमन किया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि, “नारायणपुर जिले में हुए मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

“नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।”


Spread the love