Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए कमाई करने वाले खिलाड़ियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। बता दे कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने इस पर जीएसटी लागू कर दिया हैं। जिसका सीधा प्रभाव कमाई पर पड़ रहा हैं।
सरकार के नए फैसले पर एक ऑनलाइन गेमिंग के खिलाड़ी का कहना है कि अब खिलाड़ियों को तीन टैक्स चुकाने होंगे। इसमें खेल में कुल धनराशि पर 28% टैक्स देना होगा। वहीं जो पैसा जीतेंगे उस पर 30% टैक्स लगेगा और गेमिंग प्लेटफार्म पर भाग लेने के अलग से फीस तो लगती ही है।
क्या है नया नियम
अभी ऑनलाइन गेमर्स और पोकर खिलाड़ियों को गेमिंग कंपनी द्वारा ली जाने वाली फीस के अलावा दांव लगाने या जीतने वाले पैसे पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं देना पड़ता। लेकिन नए नियमों में उन्हें प्रत्येक दांव के कुल मूल्य पर सीधे 28% कर का भुगतान करना होगा।