नारायणपुर में सरेआम कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत, मचा हड़कंप

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नारायणपुर। जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई हैं। यहां कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता पर सरेआम बीच मोहल्ले में आकर ताबड़तोड़ गोली मार दी। फायरिंग में नेता की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : BIG BREAKING : भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, पत्रकार को भी उतारा मौत के घाट, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…

मिली जानकारी के अनुसार देर रात में विक्रम बैस बखरुपारा के अपने फॉर्म हाउस में था। जब वह घर से बाहर नाइके तो कुछ हमलावरों ने मौक़ा देखते ही उन फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में नेता के सिर और पेट पर गोली लग गई। गोली लगने से कांग्रेस नेता नीचे जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हमलावर लोगों को देखते ही फरार हो गए। कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे।


Spread the love