Live Khabar 24x7

Oppo Reno 10 5G Series : मार्केट में आ गया धमाकेदार स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे की दे बैठेंगे दिल, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

July 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Oppo Reno 10 5G Series : ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया कैमरा फोन सीरीज Oppo Reno 10 5G Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G आते है। नई रेनो सीरीज को एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 के साथ पेश किया गया है।

आपको तीनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है। सीरीज के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। ओप्पो रेनो 10 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।

कीमत और कलर ऑप्शंस

ओप्पो रेनो 10 प्रो का बेस मॉडल ₹39,999 से शुरू होता है। जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है, वहीं ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत ₹54,999 है। दोनों हैंडसेट 13 जुलाई से उपलब्ध होंगे। ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे ओप्पो रेनो 10 प्रो और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के दो कलर वेरिएंट हैं। कंपनी ने स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 10 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी कीमत की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। रेनो 10 को आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा।

Oppo Reno 10 Pro+ 5G की डिटेल्स

एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.1 पर ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G आधारित है। स्मार्टफोन में HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.74 इंच एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,240x 2,722 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz LTPS डायनामिक रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैम्पलिंग रेट मिलता है।

डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 450ppi, 93.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले के साथ 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत कवरेज के साथ DCI-P3 कलर गैमोट और ग्लास पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटिंग मिलती है।

Read More : World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स की बल्ले-बल्ले! Raipur में होगा ICC World Cup 2023 का मैच! 

बात करें प्रोसेसर की तो इस फोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। फोन में 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है। गेमिंग के लिए फोन में 3,500 मिमी वर्ग वीसी लिक्विड कूलिंग सरफेस मिलता है। इसमें एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी शामिल है।

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस में 4,700mAh बैटरी और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन को शून्य से 100 फीसदी चार्ज होने में 27 मिनट का समय लगता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Oppo Reno 10 Pro 5G

ओप्पो रनों 10 प्रो 5 जी में प्रो प्लस वैरिएंट की तरह सॉफ्टवेयर और सिम सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले भी दोनों फोन में लगभग एक जैसी मिलती है। इस फोन के साथ स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

फोन में प्राइमरी कैमरा OIS और सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 4,600mAh बैटरी और 80W चार्जिंग मिलती है।

Oppo Reno 10 5G की डिटेल्स

ओप्पो रेनो 10 5G में ओप्पो रेनो 10 प्रो के समान ही सिम, सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इसमें ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। ओप्पो रेनो 10 5G के कैमरा सेटअप में f/1.7 लेंस ऑटोफोकस और OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। Oppo Reno 10 5G में 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 47 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all