नई दिल्ली। opposition party Meeting : आज कांग्रेस ने कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई हैं। इसे एकता बैठक का नाम दिया गया हैं। इसमें कुल 25 पार्टियों ने समर्थन दिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे।
शरद पवार नहीं होने शामिल
वहीं दूसरी तरफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग नहीं लेंगे, शरद पवार एनसीपी गुट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की। सूत्रों के मुताबिक, नेताओं के एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने को लेकर चर्चा करने और अधिकांश लोकसभा सीट पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के अपने प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार बैठक में दलों के संयुक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने की भी योजना है, जो रैलियां, सम्मेलन और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। राज्य-दर-राज्य आधार पर सीट बंटवारे को तय करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ईवीएम के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं और निर्वाचन आयोग को सुधारों का सुझाव दे सकते हैं।
दिग्गज नेता होंगे शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद(यू) नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल हो सकते हैं।