नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में मंगलवार शाम को हुआ आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर गया है। इस भीषण हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता चौधरी फवाद हुसैन ने भारत को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “अगर भारत की ओर से कोई हमला या दबाव आता है, तो पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर देश का बचाव करेंगी।”
राजनीतिक अस्थिरता के बीच आया यह बयान
फवाद हुसैन ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब पाकिस्तान आंतरिक राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। इसके बावजूद उन्होंने दावा किया कि चाहे जितना भी राजनीतिक मतभेद हो, एक राष्ट्रीय संकट की स्थिति में पूरा पाकिस्तान एकजुट हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP), PTI और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) जैसी प्रमुख पार्टियां मिलकर देश की सुरक्षा के लिए खड़ी होंगी।
तीन पाकिस्तानी संदिग्धों के स्केच जारी
हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के स्केच जारी किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं और हमले की साजिश सीमा पार से रची गई थी।