इस्तीफे पर छलका दर्द, बोले – BJP ने मुझे किसी लायक नहीं समझा, Congress के हुए Nandkumar Sai

Spread the love

 

रायपुर। CG Political Update : दिग्गज आदिवासी नेता डॉ. नंदकुमार साय (Dr Nand Kumar Sai) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राजीव भवन में CM भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की उपस्तिथि में पीसीसी चीफ ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस मौके पर परिवहन मंत्री मो. अकबर, धनेन्द्र साहू, मंत्री अनिल भेड़िया, संसदीय सचिव व MLA विकास उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद है।

CG Political Update : डॉ नंदकुमार साय के उद्बोधन के बीच भाजपा से इस्तीफे पर दर्द छलका। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझें किसी दायित्व के लायक नहीं समझा, हालांकि मुझें दायित्व का लालच नहीं है। जो जनसामान्य के मुद्दे हैं उस पर बीजेपी कार्य नहीं कर रही हैं। मैं भूपेश बघेल जी की सरकार में जो कार्य किये जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं।

CG Political Update : आगे कहा – मैंने अटल विहारी बाजपाई, राज माता सिंधिया, लाल कृष्ण आडवाणी के साथ काम किया है। लेकिन भाजपा पार्टी ने मुझे किसी लायक नहीं समझा । नंदकुमार साय ने भूपेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा-गुरवा-बारी की भी तारीफ़ की।

कौन है नंदकुमार साय ?

बीजेपी के एक प्रमुख आदिवासी चेहरा एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखने वाले साय पहली बार 1977 में मध्य प्रदेश में तपकरा सीट (अब जशपुर जिले में) से जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे। वह 1980 में बीजेपी की रायगढ़ जिला इकाई के प्रमुख चुने गए. वह 1985 में तपकरा से बीजेपी विधायक चुने गए।

वह 1989, 1996 और 2004 में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य और 2009 और 2010 में राज्यसभा सदस्य चुने गए। साय 2003-05 तक छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष और 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख रहे।

नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के पहले नेता बने। साय 2017 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष बने।

 


Spread the love