Parag Desai Death : मशहूर चाय ब्रांड वाघ बकरी के मालिक पराग देसाई का निधन, आवारा कुत्तों ने किया था हमला

Spread the love

 

रायपुर। Parag Desai Death : भारत के मशहूर चाय ब्रांड वाघ बाकरी के मालिक पराग देसाई का आज निधन हो गया है। उन्होंने 49 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। पराग गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर थे। रविवार शाम को उनका अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर को जब देसाई इस्कॉन अंबली रोड के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान आवारा कुत्तों ने स्ट्रीट डॉग्स से बचने की कोशिश में वो सड़क पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। सड़क पर गिरने के बाद एक सुरक्षा गार्ड ने परिवार को घटना के बारे में बताया और देसाई को इलाज के लिए पास के शेल्बी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें जाइडस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

सात दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे पराग देसाई

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक ब्रेन हैमरेज के बाद तुरंत पराग देसाई की सर्जरी की गई थी। अगले सात दिन तक वे वेंटिलेटर पर रहे, लेकिन कई हेल्थ कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से देसाई की जान नहीं बच सकी। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 9 बजे अहमदाबाद के थलतेज श्मशान में किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *